राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के साथ MSME सेक्टर को दिया जा रहा बढ़ावा, अनेक नीतिगत सुधार किए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के साथ MSME सेक्टर को दिया जा रहा बढ़ावा, अनेक नीतिगत सुधार किए
X
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर शहर में मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मर्चेंट चेंबर के 90 वर्ष होने के उपलक्ष्य में किया गया।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने आज कानपुर शहर में मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम (Merchant Chamber Programs in Kanpur) में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मर्चेंट चेंबर के 90 वर्ष होने के उपलक्ष्य में किया गया। यहां राष्ट्रपति ने उद्यमियों (Entrepreneurs) से मुलाकात की। समारोह में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और विशेष विमान से गोरखपुर (Gorakhpur) रवाना हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कल मैं कल मैं अपने पैतृक गांव परौंख गया था। वहां जाकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। मैं कानपुर आता हूं तो भी कई स्मृतियां हैं, जो याद आती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज मैं जहां तक पहुंचा हूं, उसका श्रेय उस गांव की मिट्टी, कानपुर की धरती को है। हर कदम पर मुझे आशीर्वाद मिला। यहां के लोगों के स्नेह व आशीर्वाद को भी श्रेय जाता है।

उन्होंने कहा कि देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के साथ साथ उद्योगों के विकेन्द्रीकरण में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत सरकार ने 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए भी अनेक नीतिगत सुधार किए हैं।

उन्होंने उद्योग और व्यापार जगत से अपेक्षा जताई कि कानपुर और गंगा को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन की सफलता के लिए सभी भागीदारों का सहयोग होना बहुत आवश्यक है। अगर सभी सहयोग करेंगे तो यह मिशन अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएगा। करीब एक घंटे चले संबोधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और विशेष विमान से गोरखपुर रवाना हो गए।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी के चार दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव पौरंख गए। वे पथरी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और इसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने मिलन केंद्र का निरीक्षण किया। यह उनका पैतृक आवास था, जिन्होंने उसे सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए प्रशासन को दान कर दिया था। इसमें गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर सिलाई-कढ़ाई आदि का कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे थे।

Tags

Next Story