पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के गांव से 'परिवारवाद' पर किया प्रहार, बोले- राजनीतिक दल इस बीमारी का करा लें इलाज

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यूपी के चार दिवसीय यात्रा पर हैं। वे यात्रा के पहले दिन कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव पौरंख पहुंचे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त जनसभा की। इससे पूर्व दोनों ने पथरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर नागरिक के जीवन को सरल और सुखमय बनाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने भारत माता की सेवा करने के अर्थ को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने राष्ट्र सेवा और जन कल्याण की अवधारणा को नई सार्थकता प्रदान की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे पैतृक गांव पहुंचे हैं। मैने उन्हें निमंत्रित किया था और वे यहां पहुंच गए। प्रधानमंत्री इस छोटे से गांव में जनता से मिलने आए हैं, यह उनकी उदारता है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत किया।
#WATCH कानपुर देहात: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परौख गांव के मिलन केंद्र का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/ajuyEjVqOd
पीएम मोदी ने परिवारवाद पर किया प्रहार
पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि मैं राष्ट्रपति जी के साथ विभिन्न स्थानों को देख रहा था तो मैंने परौंख में भारतीय गांव की कई आदर्श छवियों को महसूस किया। यहां सबसे पहले मुझे पथरी माता का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत की आज़ादी को भारत के गांव से जोड़कर देखते थे। भारत का गांव यानी जहां आध्यात्म भी हो, आदर्श भी हो, जहां परम्पराएं भी हों और प्रगतिशीलता भी हो। जहां ममता भी हो और समता भी हो।
उन्होंने कहा कि आज भी कई राजनीतिक दल परिवारवाद में फंसी हैं। मैं चाहता हूं कि यह राजनीतिक दल खुद को परिवारवाद से खुद को मुक्त कर लें। परिवारवाद बीमारी है, जिसका खुद इलाज करना होगा तभी भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा। इससे देश के युवाओं को राजनीति में आने का भी ज्यादा अवसर मिलेगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव में आवास मिलन केंद्र का निरीक्षण किया। यह उनका पैतृक आवास था, जिन्होंने उसे सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए प्रशासन को दान कर दिया था। इसमें गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर सिलाई-कढ़ाई आदि का कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के परौंख गांव में पथरी माता मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/XTTL56xL26
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार जून को कानपुर नगर से गोरखपुर जांएगे। इसके बाद गोरखपुर से पांच जून को वाराणसी जाएंगे। वाराणसी से पांच जून को ही शाम सात बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। लखनऊ में राजभवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अगले दिन विधानसभा में आयोजित संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS