बिजनौर में सिरफिरे ने मंदिर के पुजारी की कर दी पीट-पीटकर हत्या, यह वजह आई सामने

बिजनौर में सिरफिरे ने मंदिर के पुजारी की कर दी पीट-पीटकर हत्या, यह वजह आई सामने
X
priest beaten to death with sticks in kali mata temple bijnor accused arrested

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के उमरी गांव में काली माता मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात सामने आने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आ रही है। हालांकि पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम नतीजे पर पहुंचेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरी में यह वारदात आज सुबह की है। यहां के मां काली मंदिर में पुजारी 65 वर्षीय दयानंद गिरी ने आज सुबह रोजाना की तरह पूजा पाठ संपन्न की। सुबह की पूजा अर्चना में शामिल होने के बाद ग्रामीण घर चले गए। इसके बाद दयानंद गिरी भी अपने अन्य कार्यों में व्यस्त हो गए। आरोप है कि इसी दौरान गांव का शिवचरण वहां पहुंचा और पुजारी दयानंद गिरी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे, तब तक पुजारी की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर संबंधित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही आरोपी शिवचरण को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में शिवचरण के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले अपने घर में भी मारपीट की थी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिवचरण अभी तक हत्या करने की वजह नहीं बता रहा है। उसकी हरकतों से वह मानसिक बीमारी से पीड़ित दिख रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी।

Tags

Next Story