यहां मिल रहे महज 4.5 लाख रुपये मे फ्लैट, कम्यूनिटी सेंटर से लेकर पार्क तक मिलेंगी सभी सुविधा

यहां मिल रहे महज 4.5 लाख रुपये मे फ्लैट, कम्यूनिटी सेंटर से लेकर पार्क तक मिलेंगी सभी सुविधा
X
अपना घर का सपना सभी का होता है। अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे है तो आसानी से यहां मकान ले सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी समेत हर राज्य में सस्ते मकान जरुरत मंद लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

अपना घर का सपना सभी का होता है। अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे है तो आसानी से यहां मकान ले सकते हो। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत यूपी समेत हर राज्य में सस्ते मकान जारुरत मंद लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही इसके सरकार इन मकानों के लिए सब्सिडी भी दे रही है।

यूपी (UP) की राजधानी में लखनऊ डिवलेपमेंट अथॉरिटी (Lucknow Development Authority) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों की संख्या में मकान बनाए जा रहे है। जरुरत मंदों को देखते हुए इनकी आसान कीमत रखी गई है। ताकि आम आदमी भी इन मकानों को खरीद सके। लखनऊ डिवलेपमेंट अथॉरिटी प्रधानमंत्री आवास को महज 4.51 लाख रुपये में दे रही है। लोगों की जरुरत को देखते हुए इन फ्लैट में सभी सुविधा दी गई है। साथ ही इन्हें हाईटेक तरीके से बनाया जा रहा है।

बताया गया है कि इन फ्लैटों (Flats) को बनाने में अथॉरिटी (Authority) की लागत छह लाख से अधिक आ रही है। लेकिन सरकार (Goverment) से सब्सिडी मिलने के बाद आवंटियों को महज चार लाख 51 हजार में मिल जाएगे। यहां तक की हजारों की संख्या में बनाए जा रहे फ्लैट में वल्ड क्लास सुविधा भी अथॉरिटी मुहैया करा रही है। यहां ग्रीन बेल्ट(Green Belt), पार्क(Park), कम्यूनिटी एरिया (Comunty Area), झूले, पानी, लाइट आदि की सुविधा भी मिलेगी। ईको फ्रैंडली (Eco Frendly) भी इन फ्लैटों को बनाया गया है।

हालांकि, जिनके पास मकान नहीं है, उन्हें प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिए जाएंगे। मकान न होने की स्थिति में ही आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन (Jamin) खरीद कर घर बनाते हैं तो भी सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी (Subsidy) मिल जाएगी।

Tags

Next Story