UP Election 2022: यूपी के 7वें चरण में सभी पार्टियों ने झोंकी प्रचार में ताकत, चंदौली में पीएम ने किया संबोधित

उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Electon) अब अपने आखिरी चरण में हैं। सभी राजनीतिक दल 7वें चरण के लिए प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने चंदौली (Chandauli) में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां पीम मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के योगदान को हमारी सरकार ने पूरे देश तक पहुंचाया है। वरना एक समय ऐसा भी था जब अतिवादी परिवार वाले महाराजा सुहेलदेव को चुनाव में ही याद करते थे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पक्के देशभक्त में यही अंतर है। वोट बैंक की राजनीति, पूर्वी यूपी, मध्य यूपी के सारे भेद मिटाकर हमने सबके लिए विकास की राजनीति को केंद्र में रखा है। हमने खाली घोषणाएं करने की बजाय सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाया है। पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिए राजनेताओं को सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था। हमने सीधे गरीबों के बैंक खातों में पैसा भेजना शुरू किया।
आगे कहा कि पीएम किसान का पैसा सीधे बैंक खाते में, बच्चों के वजीफे का पैसा सीधे बैंक खाते में, गैस सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक खाते में। परिवार के ये चरमपंथी अभी भी कुछ राजनेताओं और माफियाओं के साथ गठजोड़ की पुरानी राजनीति में फंसे हुए हैं। जबकि हमारा गठबंधन लोगों के साथ है और यह गठबंधन पक्का है। भाजपा का गठबंधन चंदौली के उन 14 हजार गरीब परिवारों के साथ है। जिनके सपनों को पूरा करने के लिए हमने दिन-रात मेहनत की है। जब 14 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले। तो हर परिवार करोड़पति बन गया।
चंदौली जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का गठजोड़ चंदौली के हर परिवार की बहनों से है, उनकी मर्यादा की रक्षा के लिए हमने पहले शौचालय बनवाए, अब हम नल से पानी उपलब्ध कराने के लिए तेज गति से काम कर रहे हैं। इस मजबूत गठबंधन के सामने चरम परिवारवादियों का मिलावटी गठजोड़ एक पल के लिए भी टिक नहीं पाता। यूपी चुनाव के हर चरण में यह लगातार दिखाई दे रहा है। वहीं खबर आ रही है कि यूपी की जनता ने अतिवादी परिवार के सदस्यों का कार्ड साफ कर दिया है। और आज की रैली को देखकर मैं कह सकता हूं कि आपने उन्हें खत्म करने का फैसला कर लिया है। चरम परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता का आनंद लेना है। इसलिए वे समाज में विभाजन की राजनीति करते हैं। हमारा लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण करना है। इसलिए हम सभी को साथ लेकर सेवा की भावना से काम पूरा करें। पिछले 5 साल में चंदौली में हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS