Liquor Mafia UP : प्रतापगढ़ के पत्रकार की संदिग्ध मौत पर सियासत गरमाई, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मायावती ने भी साधा निशाना

Liquor Mafia UP : प्रतापगढ़ के पत्रकार की संदिग्ध मौत पर सियासत गरमाई, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मायावती ने भी साधा निशाना
X

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद से सियासत गरमाई है। समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर लिखा, 'उप्र के प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के साथ घटी दुखद घटना दिखाती है कि कानून के राज का इकबाल खत्म हो गया है। जरूरी है कि मामले की सीबीआई जांच हो, परिवार को आर्थिक सहायता मिले एवं शराब माफियाओं व प्रशासन के गठजोड़ पर निर्णायक चोट की जाए। मुख्यमंत्री जी को मेरा पत्र।'

यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के अच्छे कार्यों के लिए कई बार उनकी पीठ थपथपाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती भी शराब माफियाओं के दुस्साहस को लेकर बेहद आक्रामक हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपी में शराब माफियाओं आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है, जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर ताजा घटना में प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति-दुःखद। सरकार घटना की अविलम्ब निष्पक्ष व विश्वसनीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की मांग।'

बता दें कि इससे पहले अखिलेश ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'प्रतापगढ़ में एक कथित हादसे में एक टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत बेहद दुखद है। भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच बैठाकर परिजन और जनता को ये बताए कि पत्रकार द्वारा शराब माफिया के हाथों हत्या की आशंका जताने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई।'

बता दें कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत की वजह सड़क हादसा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कटरा इलाके में सुलभ की बाइक बारिश की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। सुलभ के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिससे उनकी मौत हो गई। विपक्ष का कहना है कि सुलभ श्रीवास्तव ने अपनी मौत से एक दिन पहले एडीजी को पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि उन्हें शराब माफियाओं से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Tags

Next Story