एक घंटे की बारिश ने जिला अस्पताल की खोली पोल, प्रियंका गांधी ने व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश में एक ओर कोरोना का कहर तो दूसरी ओर बारिश का कहर लगातार जारी है। हालांकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने काफी सुविधाजनक कदम उठाया है। जिसके चलते संक्रमण की रफ्तार को थोड़ा कम किया जा सका।
लेकिन इस बीच बारिश के कहर ने महज एक घंटे के भीतर सरकार की व्यवस्थाओं का पोल खोल कर रख दिया है। महोबा जिले में बारिश के चलते महज एक घंटे के भीतर अस्पताल में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
प्रियंका गांधी ने कहा सरकार हालात को सुधारने के बजाय छिपाने में रुचि
यहां के हालात को देखते हुए अक्सर सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीवट कर कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए।
मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है. आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी. लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है।
कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 23, 2020
लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है। pic.twitter.com/0KhzoogXwg
एक घंटे की बारिश में बिगड़ी अस्पताल की व्यवस्था
जानकारी के लिए आपकों बता दें कि महोबा जिले में हुई बारिश के चलते महज एक घंटे में बिहार के अस्पतालों जैसी स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, एक घंटे की बारिश से महोबा के जिला अस्पताल में पानी भर गया।
यहां के हालातों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन अस्पतालों में कितनी सुविधाएं परोसी गई है। जहां भर्ती मरीज ठीक होने के बजाय नए बीमारी के चपेट में आ सकता है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, कैंपस सहित महिला वार्ड में तालाब जैसी स्थिति बन गई है।
डॉक्टर ने बताया जिला अस्पताल का हाल
जिला अस्पताल के हर एक कमरा तालाब बन चुका है। बेड में पड़ा मरीज और नीचे जलभराव की स्थिति बनी हुई है।यहां तक कि अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जहां आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यहां भी पूरी तरह से पानी भरा हुआ है।
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर रोहित सोनकर ने बताया कि बारिश के चलते हर साल यहां के अस्पताल में चारों तरफ पानी भर जाता है। इससे मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS