यूपी में कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- जिंदगियों से खेल रही यह सरकार

उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर केवल आंकड़ेबाजी कर रही है, वास्तविक स्थिति बेहद ही भयावह है।
यूपी में कोरोना की स्थिति को लेकर आज पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअली मीटिंग कर रहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर आंकड़ों से नहीं बल्कि जनता की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति विस्फोटक बनी है। हर जगह हड़कंप है, लेकिन सरकार अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने की बजाय श्मशानघाट की क्षमता बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए कोई भी ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। महामारी के इस वक्त में अमानवीयता चरम पर है।
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra today held a virtual meeting with party's Uttar Pradesh leaders to discuss the #COVID19 situation in the state pic.twitter.com/bShFBYZmS6
— ANI (@ANI) April 14, 2021
इस दौरान पार्टी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना के हालात से कांग्रेस महासचिव को अवगत कराया। इस पर प्रियंका ने कहा कि जनता के हितों के लिए लड़ना विपक्ष का धर्म है। कांग्रेस हमेशा जनता की आवाज को पूरी प्रतिबद्धता से उठाती रहेगी। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि महामारी के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS