हाथरस में पुलिस थाने के बाहर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, हत्या का केस दर्ज करने की मांग

हाथरस में पुलिस थाने के बाहर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
X
हाथरस में चंदपा क्षेत्र में 13 अगस्त को कार की चपेट में आकर मीतई निवासी 19 वर्षीय दिव्यांशु उर्फ बाबू भारद्वाज घायल हो गया था। आज आगरा के अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजन लोगों को साथ लेकर संबंधित थाने के समक्ष पहुंचा और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग करने लगे। परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं होता, तब तक शव का दाहसंस्कार नहीं करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथरस में चंदपा क्षेत्र में 13 अगस्त को कार की चपेट में आकर मीतई निवासी 19 वर्षीय दिव्यांशु उर्फ बाबू भारद्वाज घायल हो गया था। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में दिव्यांशु के दोस्तों पर जान बुझकर कार चढ़ाने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

आगरा में दिव्यांशु का उपचार चल रहा था। आज दिव्यांशु की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद शव को लेकर परिजन अन्य लोगों के साथ कोतवाली चंदपा पहुंच गए और शव नीचे रखकर आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है। आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं सुनी। स्थानीय पुलिस ने आला अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया है। कोतवाली में अभी तक लोग डटे हैं। अधिक जानकारी मिलने की प्रतीक्षा है।

Tags

Next Story