लखनऊ में शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ करके 'सरकार' के लिए मांगी सद्बुद्धि

उत्तर प्रदेश में 12,460 पदों पर शिक्षक भर्ती न होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने आज राजधानी लखनऊ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया और सरकार की सद्बुद्धि के लिए कामना की। इसके बाद युवा सड़क पर ही डटे रहे और प्रदर्शन जारी रखा। इससे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन सड़क से उठा दिया और धरना स्थल इको गार्डन ले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि साल 2016 से 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अटकी है। अभ्यर्थियों ने कई बार मांगें की और प्रदर्शन किए, लेकिन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते उन्होंने आज फिर से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। आज सुबह अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के सामने पहुंचे।
अभ्यर्थियों ने पहले सड़क पर बैठकर हनुमानजी की तस्वीर लगाई और धूप जलाकर सुंदर कांड का पाठ करना शुरू कर दिया। सुंदरकांड का पाठ करने के बाद अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे। इस पर पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल किया और उन्हें जबरन सड़क से हटा दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों को इको गार्डन लेकर गए, जहां वो धरना दे सकते हैं।
प्रदर्शन में शामिल अनिल कुमार ने बताया कि हमारी 24 अप्रैल को मंत्री संदीप सिंह से बात हुई थी, लेकिन हमारी मांग को पूरा करने की दिशा में अभी तक कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे इसी वजह से शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे ताकि उन्हें याद दिला सकें कि उन्होंने क्या वादा किया था। हम कोई धमकी नहीं दे रहे और न ही हमने कानून विरोधी काम किया है, लेकिन हमें धमकी दी जा रही है कि हमारे खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। एक अन्य अभ्यथी सुनील ने कहा कि सरकार को हमारी बात सुननी होगी। हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे, अगर पुलिस हमारे खिलाफ केस दर्ज करना चाहती है तो हम इसमें क्या कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS