पंजाब के जेल मंत्री रंधावा बोले- मुख्तार अंसारी के करीबियों से मिलना होता तो चंडीगढ़ मिलता, लखनऊ नहीं जाता

पंजाब (Punjab) के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें मुख्तार अंसारी के करीबियों से मिलना होता तो वे उन्हें चंडीगढ़ बुला लेते, खुद लखनऊ क्यों जाते। जेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि वे यूपी सरकार की अनुमति के बाद ही लखनऊ गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वे कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी और बैंक का काम समझने के लिए लखनऊ गए थे। उनके साथ को-ऑपरेटिव सोसायटी और बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। रंधावा ने कहा कि उन पर इंसानियत से नीचे गिरकर आरोप लगाया गया है। उन्होंने दोबारा स्पष्ट किया कि वे लखनऊ में सरकारी काम से गए थे न कि मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा शनिवार को लखनऊ पहुंचे थे। आरोप था कि इस दौरान उन्होंने जेल जाकर मुख्तार अंसारी के करीबियों से मुलाकात की। लखनऊ एयरपोर्ट से गोमतीनगर के पांच सितारा होटल तक पहुंचाने की तमाम व्यवस्थाएं भी मुख्तार अंसारी के करीबियों के द्वारा की गई। बता दें कि मुख्य अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है कि किसी तरह से मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में लाया जाए, लेकिन पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी की सेहत तो कभी मानवाधिकारों का हवाला देकर इसमें अड़चन डाल देती है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आरोप लगा चुके हैं कि पंजाब में अमरिंद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मुख्तार अंसारी को बचाने का प्रयास कर रही है। वो पंजाब की जेल में बंद जरूर है, लेकिन उसकी वहां आवभगत की जा रही है। सीएम ने यहां तक कहा था कि मुख्तार अंसारी को मामूली केस में पंजाब की जेल में बंद रखा है, जबकि उसने यूपी में कई संगीन अपराध किए हैं। ऐसे में उसे संरक्षण देना ठीक नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS