UP: PWD मंत्री Jitin Prasada करते रहे इंतजार, बैठक में समय पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में बैठक करने पहुंचे PWD मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) के साथ एक अनहोनी हो गई। मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को बाराबंकी में अपने विभाग (Department) के अधिकारियों (Officials) के साथ बैठक (Meeting) करने पहुंचे थे। इस दौरान बैठक में अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। मंत्री जितिन प्रसाद काफी समय तक अधिकारियों के इंतजार में बैठे रहे। इसलिए तय समय से काफी देरी से बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होने के बाद जितिन प्रसाद ने अधिकारियों के देर से आने पर कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत दी।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, PWD मंत्री जितिन प्रसाद बीते कल यानी शनिवार को बाराबंकी जिले के गांधी सभागार में अपने विभाग के अधिकारियों की मीटिंग करने पहुंचे थे। जितिन जब सभागार में पहुंचे तो बहुत कम ही अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जबकि मंत्री ने इस बैठक को स्पेशल बैठक बताते हुए बैठक करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अधिकारियों के देरी से आने पर जितिन प्रसाद ने कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने सभी अफसरों को फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि आगे से इस तरह की कोई भी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देरी से आने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खुद देखी सड़कों की हालत
मीडिया से बात करते हुए मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि भारी बारिश की वजह से इस बार राज्य भर की सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों दिए थे। इसलिए वे खुद इस काम की मौजूदा स्थिति और प्रगति को देखने के लिए यहां आए हैं। मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि कि इसी तरीके से अलग-अलग जिलों में सड़कों की जांच के लिए टीमें भेजी जाएंगी। कहीं कोई भी खामी पायी जाएगी, वहां के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी।
योगी सरकार में सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, होगा औचक निरीक्षण
मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार में सड़कों की गुणवत्ता में बिल्कुल भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सारा काम पूरा कराया जाएगा। अगर कहीं सड़कों की गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है या काम सही समय सीमा में पूरा नहीं हुआ, तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि वह खुद अलग-अलग जिलों जाकर सड़कों की जांच कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी भी अपने-अपने जिलों में लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। सरकार के अगले कदम के बारे में जितिन प्रसाद ने बताया कि आने वाले 5 नवंबर से 10 नवंबर तक मुख्यालय से उनके विभाग के अधिकारियों की टीम अलग-अलग जिलों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। टीम निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेगी और रोजाना की रिपोर्ट को हेड क्वार्टर पहुंचाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS