रायबरेली में खाना खाकर घर लौट रहे परिवार की कार पर पलटा डंपर, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राय बरेली (Rae Bareilly) में मंगलवार की देर रात ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे परिवार की कार पर डंपर पलट गया। इस सड़क हादसे (Road Accident) में कार सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस (Police) को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे में तीन बच्चे किसी तरह बच गए। पुलिस ने तीनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रायबरेली-प्रयागराज एनएच 30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में हुआ है। यहां राख से लदे डंपर का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित डंपर वहां से गुजर रही इको स्पोर्ट कार पर पलट गया। इससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे किसी तरह बच गए।
बच्चों की चीख पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां का दृश्य बेहद भयानक था। हादसे में मारे गए लोगों के बीच तीन बच्चे बचाने की गुहार लगा रहे थे। राहगीरों ने इन बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया और साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल में पहुंचाया। यहां दो बच्चों समेत पांच लोगों को पहले से मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि कार सवार यह परिवार ढाबे में खाना खाने के लिए निकले थे। लौटते समय यह हादसा हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS