रायबरेली भाजपा के बूथ अध्यक्ष को पुलिस थाने में पट्टे से पीटा, पत्नी को दी भद्दी गालियां, डिप्टी सीएम को गई शिकायत तो हुए जांच के आदेश, जानिये मामला

रायबरेली भाजपा के बूथ अध्यक्ष को पुलिस थाने में पट्टे से पीटा, पत्नी को दी भद्दी गालियां, डिप्टी सीएम को गई शिकायत तो हुए जांच के आदेश, जानिये मामला
X
भाजपा के रुनीपुर गांव के बूथ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार का आरोप है कि झगड़े के मामले में दस हजार रुपये न देने पर पुलिस ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की। उनकी पत्नी को भद्दी गालियां दी गईं और शांतिभंग का चालान काट दिया गया। सोशल मीडिया पर राजेंद्र कुमार का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए आपबीती बयां कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भाजपा बूथ अध्यक्ष की थाने में पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में तैनात मुंशी ने दस हजार रुपये की रिश्वत न मिलने पर भाजपा बूध अध्यक्ष की बेल्ट से पिटाई की। मामला सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मामले की शिकायत डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा से भी फोन पर की गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के रुनीपुर गांव के बूथ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अचकवापुर समसपुर खालसा के रहने वाले हैं। शनिवार को उनके बेटे हिमांशु की गांव के शिवम से कहासुनी हुई थी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों को थाने बुला लिया गया। राजेंद्र कुमार का आरोप है कि थाने पहुंचने पर शिवम के पिता से पुलिस ने रुपये ले लिए। इसके बाद थाने में तैनात मुंशी ने उनसे भी दस हजार रुपये मांगे। इनकार करने पर उन्हें कंप्यूटर रूम में ले जाकर बेल्ट से पीटा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ ही उनकी पत्नी पर भी शांतिभंग का चालान काट दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस मामले की जानकारी होने पर भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने मौके पर डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा को भी पूरी घटना से अवगत कराया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस ने बूथ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार की शिकायत दर्ज कर ली है। एसपी रायबरेली ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Tags

Next Story