Azam Khan: सीतापुर जेल में बंद आजम खान की बैरक में पड़ा छापा, कई नेता कर चुके हैं मुलाकात, जानिये वजह?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान के बैरक पर छापामारी हुई है। सीतापुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की इस छापामारी (Raid) को अभी तक रुटीन चेकअप जांच बताया जा रहा है। उधर, इस आजम खान को लेकर सियासत (Politics) पहले से जारी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी आजम खान से मिलने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर जेल में 14 महीने से बंद आजम खान को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत बेहद गर्म है। सपा से नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव सबसे पहले आजम खान से मिले थे। करीब डेढ़ घंटे तक दोनों नेताओं ने लंबी बातचीत की थी। इसके बाद सियासत तेज हुई तो अखिलेश यादव ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा, लेकिन आजम ने मुलाकात करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम भी जेल पहुंचे और आजम खान से मुलाकात की।
आजम खान से मिलने वाले सभी नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में यातनाएं झेलनी पड़ रही है। उन्हें छोटे मामलों में भी फंसाया गया है ताकि आजम खान जेल से बाहर नहीं निकल सके। आजम खान के समर्थक भी आरोप लगा चुके हैं कि अखिलेश यादव भी आजम खान को बाहर निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। कई नेताओं ने तो सपा ही छोड़ दी थी।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दावा किया था कि आजम खान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे। इससे चर्चा थी कि शिवपाल यादव को कई तरह की राहत मिल सकती है। आज सीतापुर के डीएम और एसपी ने सीतापुर जेल में छापा मारा। इस दौरान आजम खान की बैरक की भी तलाशी ली गई। इस रुटीन कार्रवाई बताई जा रही है। हालांकि छापामारी में आजम खान के बैरक से क्या मिला, इस पर अभी जानकारी आना बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS