केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने प्रयागराज में छात्रों को भ्रमित करने का आरोप लगाया, पीड़ितों के लिए दिया यह आश्वासन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में नौकरी की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जहां छात्रों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है, वहीं पीड़ितों की सब शिकायतों का समाधान करने का भरोसा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का कहना है कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं, उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे। कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले।
मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे। कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव pic.twitter.com/aBUrnFzHVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2022
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें। ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए। बता दें कि प्रयागराज में कुछ छात्रों ने प्रयाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रूकवा दिया था। हंगामा बढ़ते देख प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया था। इस दौरान कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें दिखाई दे रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने हॉस्टल में जाकर छात्रों पर लाठीचार्ज किया और दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। वीडियो वायरल होते ही राजनीति तेज हो गई है। सपा और कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्षी दलों ने योगी सरकार को घेरा है। यहां पढ़िये इससे संबंधित खबर...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS