Akhilesh Yadav से मिले रजनीकांत, बोले- हमारी दोस्ती सालों पुरानी

Akhilesh Yadav से मिले रजनीकांत, बोले- हमारी दोस्ती सालों पुरानी
X
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात करने के एक दिन बाद आज रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रजनीकांत ने अखिलेश यादव के साथ पहली मुलाकात को याद किया और कहा कि उनसे मेरी दोस्ती बेहद पुरानी है। पढ़िये रजनीकांत ने क्या कहा...

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात करने के एक दिन बाद आज रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने जहां रजनीकांत की सराहना की, वहीं एक्टर ने उनके साथ पुराना अनुभव भी साझा किया। इससे एक दिन पहले रजनीकांत ने सीएम योगी (CM Yogi) से भी मुलाकात की। आज उनका अयोध्या (Ayodhya) जाने का भी कार्यक्रम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलर फिल्म के अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि मैं 9 साल पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था। उस मुलाकात के बाद से हम दोनों दोस्त हैं। अक्सर हम फोन पर बात करते हैं। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले वे यूपी में शूटिंग के लिए आए थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी। आज उनसे मुलाकात करके बेहद अच्छा लगा है।


केशव प्रसाद मौर्य के साथ देखी जेलर फिल्म

बता दें कि रजनीकांत चार धाम यात्रा की यात्रा के लिए घर से निकले हैं। उन्होंने बद्रीनाथ के दर्शन किए और इसके बाद सीएम योगी से मुलाकात करने का कार्यक्रम था। वे शनिवार को लखनऊ पहुंच गए। उन्होंने पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान रजनीकात की फिल्म जेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग (Jailer Film Special screening) रखी गई। दोनों ने जेलर फिल्म देखी।

हालांकि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पूरी फिल्म नहीं देख सके और किसी जरूरी कार्य के चलते उन्हें जाना पड़ा। इसके बाद रजनीकांत सीएम आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सीएम योगी के पांव छूए। मुख्यमंत्री ने रजनीकांत को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। दोनों के बीच बातचीत हुई। सीएम योगी ने विदाई से पहले रजनीकांत को एक किताब और शोपीस भेंट की। इसके बाद एक्टर होटल के लिए रवाना हो गए थे।

Tags

Next Story