राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बोले- यह गिरफ्तारी नई क्रांति लेकर आएगी

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में लिया है। टिकैत आज जंतर-मंतर में चल रहे विरोध प्रदर्शन (Protest) में हिस्सा लेने के लिए निकले, लेकिन उन्हें दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर ही हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने हिरासत में लिए जाने के बाद दो ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि यह गिरफ्तारी नई क्रांति लेकर आएगी और यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश टिकैत ने हिरासत में लिए जाने के बाद पहला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। #ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे।'
इसके बाद दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मोदी सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों के दमन और उत्पीड़न पर उतारू है। अधिकारों की लड़ाई के लिए लंबे संघर्ष को तैयार रहना होगा। केंद्र की शह पर दिल्ली पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया।#लड़ेंगे_जीतेंगे।'
राकेश टिकैत को इसलिए रोका
दिल्ली आउटर के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को जंतर-मंतर पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया है। ऐसे में दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाहर से भी पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उधर, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया था। उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन नहीं माने। ऐसे में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्हें मधु विहार थाना ले जाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS