राकेश टिकैत ने पिता महेंद्र टिकैत को दी श्रद्धांजलि, फिर ऐसा दिया बयान तो यूजर्स भड़के, जानिये क्या कहा?

राकेश टिकैत ने पिता महेंद्र टिकैत को दी श्रद्धांजलि, फिर ऐसा दिया बयान तो यूजर्स भड़के, जानिये क्या कहा?
X
भाकियू के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि आज मुजफ्फरनगर के सिसौली में सादगी से मनाई जा रही है। उनके बेटे राकेश टिकैत ने जहां अपने पिता को याद किया है, वहीं बीजेपी पर प्रहार करने से नहीं चूके। इस पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स फिर से भड़क गए हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के संस्थापक और किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत (Mahendra Singh Tikait) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) आज मनाई जा रही है। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली (Sisauli) में सुबह हवन पूजन के बाद बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विचार गोष्ठी (Seminar) और रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ऐसा बयान दिया, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) फिर भड़क गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने पिता महेंद्र टिकैत को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश के किसान, मजदूर ,आदिवासी, दलित शुद्र, पिछड़ों के लिए लड़ने का आपका संघर्ष और आपकी लड़ाई को लड़ने का प्रयास हम अंतिम सांस तक करते रहेंगे। आपके साथ बिताए संघर्ष के वो दिन याद है हमें। कोटि-कोटि नमन व चरण स्पर्श। सदा आपका राकेश टिकैत।'

इस बात पर भड़के यूजर्स

किसान नेता राकेश टिकैत ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'किसानों की फसलों के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ज्यादा मिल रहे हैं और सरकार इसे कम दामों में बिकवाना चाहती है तो ऐसे में सरकारों को किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा कि इस बार गेहूं का उत्पादन कम हुआ है और खपत ज्यादा है।

बता दें कि राकेश टिकैत बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं। उन्होंने हाल में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने जो शर्ते रखी थीं, उनका पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में दोबारा से किसानों को दिल्ली की सीमाएं सील करनी पड़ेंगी। हालांकि राकेश टिकैत भले ही प्रसिद्ध चेहरा बन गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग उनका विरोध करते हैं। इन लोगों की शिकायत है कि किसी किसान नेता को किसी भी राजनीतिक दल का मोहरा नहीं बनाना चाहिए। लोग इतने गुस्से में हैं कि टिकैत ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने वाला ट्वीट किया और बीजेपी के खिलाफ निशाना साधा तो लोग कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

खास बात है कि ज्यादातर ट्विटर यूजर्स जहां महेंद्र सिंह टिकैत को प्रणाम कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं राकेश टिकैत पर हमला बोल रहे हैं। सुधीर सिंह नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'किसी भी संगठन में परिवारवाद नहीं होना चाहिए पीढ़ी दर पीढ़ी यह परिवारवाद देश के लिए खतरा बन चुका है उन समाजों का खतरा बन चुका है, जिनका यह खुद प्रतिनिधित्व करते हैं, लोग इनके पीछे आंख बंद करके खड़े होते हैं और उनकी संपत्तियां दिन दूनी रात चौगुनी होती जाती हैं। परिवारवाद निकालो।'

स्वाभिमानी भारतीय नामक यूजर ने लिखा, 'राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव जीतकर सरकार बनाइए और किसानों के लिए आपको जो कुछ भी करना है करके दिखाइए, फर्जी आंदोलन की वजह से आज पंजाब पुनः एक बार खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर है। फर्जी आंदोलन से ही संकेत मिल गया था की खालिस्तानी समर्थक पुनः एक बार खुशहाल पंजाब में नजर लगाएंगे।' इसी प्रकार अन्य ज्यादातर यूजर्स भी ऐसे ही तीखे प्रहार कर रहे हैं।

Tags

Next Story