यूपी के मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत!, धरने पर बैठे भाकियू नेता

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने प्रकाश चौक (Prakash Chowk) के पास होटल संचालक के दो बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपियों ने होटल में भी जमकर तोड़फोड़ (Ruckus In Hotel) की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज व मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां पता चला कि मारपीट करने वाले सभी आरोपी भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के कार्यकर्ता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल आने के बाद आरोपी भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपने साथियों को भी फोन से इस पूरी घटना से अवगत करा दिया। कुछ समय बाद ही भाकियू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दबाव न होते देख गुस्साए बीकेयू कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बीकेयू कार्यकर्ताओं ने भी अपने वरिष्ठ नेताओं को भी इससे संबंधित जानकारी दे दी, जिसके बाद थाना परिसर पर धरना शुरू हो गया।
खास बात है कि देशभर में किसान नेता के प्रमुख चेहरे रहे राकेश टिकैत भी इस धरने में शामिल होने के लिए पहुंच गए। पुलिस के समक्ष मांग रखी गई कि उनके कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया जाए। हालांकि पुलिस किसी दबाव में नहीं आई है और आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
इस बात पर की मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की देर रात को मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में प्रकाश चौक पर स्थित होटल में तीन भाकियू कार्यकर्ता खाना खा रहे थे। उन्होंने शराब पी रखी थी। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने खाना खराब बताते हुए होटल मालिक के बेटे रोनित और अभिषेक चौधरी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों से मारपीट करने के साथ ही होटल में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ समय बाद ही दोबारा से बवाल मच गया।
मेडिकल कराने से इनकार
आरोप है कि भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। साथ ही अपने साथियों को भी फोन पर पूरी घटना से अवगत करा दिया। इसके कुछ देर बाद ही भाकियू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने हालात पर काबू किया और दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना परिसर में धरना शुरू तो टिकैत पहुंचे
भाकियू कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही किसान संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संबंधित थाने पर पहुंच गए। दबाव नहीं कर सके तो थाना परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। किसान नेता राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंचे और भाकियू कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। हालांकि पुलिस बिना किसी दबाव के आरोपियों पर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ता अमरजीत, रविंदर, सौरभ, सुमित, प्रदीप पाल, अनुज, गौरव, गौतम, संदीप, प्रदीप और जॉनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS