राकेश 'टिकैत के औरंगजेब' की मजार पर पहुंचने की फोटो वायरल, यूजर्स ने पूछा- क्या वो भी था किसान, दूसरे पक्ष ने किया पलटवार

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) में जाकर क्रूर मुगल शाासक औरंगजेब की मजार (Aurangzeb Tomb) पर पहुंचे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Picture Viral On Social Media) हो रही हैं। किसान नेता राकेश टिकैत पहले से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहे हैं, लेकिन इस तस्वीर से उनका गुस्सा सातवां आसमान पार कर गया है। कोई सवाल पूछ रहा कि औरंगजेब किसान तो नहीं था, जिसकी लड़ाई लड़ने गए हो या अन्य तीखे सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि टिकैत पर हमला करने वालों को पलटवार (Counterattack) का भी सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार अमिश देवगन ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है। इसमें राकेश टिकैत कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूछा है कि राकेश टिकैत किसान औरंगजेब की मजार पर, यह किस लाइन में आ गए आप? उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। बीजेपी विधायक गौरव गौतम ने लिखा, 'औरंगजेब की मजार पर माथा टेकने जाता हुआ राकेश टिकैत, अब क्या कहेगा कि औरंगजेब भी किसान था, उसने हिंदुओं की हत्या की थी।' बीजेपी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने लिखा, '...राकेश टिकैत जी कमाल कर दिया, कहां तक जाओगे?'
#RakeshTikait 'किसान औरंगज़ेब' मज़ार पे । यह किस लाइन में आ गए आप । pic.twitter.com/7dmJQvOFxj
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) June 2, 2022
आम लोग भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक समुदाय से जुड़े ज्यादातर लोग राकेश टिकैत पर हमला कर रहे हैं तो वहीं दूसरे समुदाय के ज्यादातर लोग बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। ट्विटर यूजर दीपक तिवारी ने लिखा, 'मुझे स्याही फेंकने वाले से बहुत गुस्सा आ रहा है, गोबर नहीं ला सकता था बेवकूफ।' अरविंद ने लिखा, 'औरंगजेब की मजार पर माथा टेकने वाले लोग जाट समुदाय से कैसे हो सकते हैं?' सबसे पहले तो ये फर्जी टिकैत है असलियत मे ये राकेश बालियान है। टिकैत एक पदवी है जो जयेष्ठ पुत्र पर रहती है। ...कुछ प्रतिशत जाट को छोड़कर हिन्दू इसके साथ नहीं है, इसलिए यह मुसलमानों को साथ लाना चाहता है।
बता दें कि राकेश टिकैत पर हमला करने वालों को पलटवार भी मिल रहा है। अनुश्री ने लिखा कि पीएम को मजार पर जाने से दिक्कत नहीं तो टिकैत के जाने पर क्यों आरोप लगा रहे हो? अनावर ने लिखा, 'मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।' ज्यादातर यूजर्स पीएम मोदी, सीएम योगी का वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो कि मजार पर चादर चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि यह तस्वीर बहादुरशाह जफर की मजार है। ऐसे यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि राकेश टिकैत से सवाल पूछने वाले पीएम मोदी और सीएम योगी से भी सवाल पूछने की हिम्मत कीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS