राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के दो कौड़ी वाले बयान पर किया पलटवार, बोले- बेटा जेल में हो तो...

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के दो कौड़ी वाले बयान पर पलटवार किया है। टिकैत का कहना है कि अजय मिश्रा बड़े आदमी होंगे, लेकिन उनका लड़का एक साल से जेल में बंद है, इसलिए गुस्सा तो आएगा ही। उन्होंने अपनी आगामी रणनीति (Strategy) पर भी मीडिया से बातचीत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री जी बयान तो देंगे ही क्योंकि उनके खिलाफ 120बी का मामला है। उनका बेटा एक साल से जेल में बंद है। ऐसे में मंत्री को गुस्सा आएगा ही। उन्होंने कहा कि हम ऐसे बयान पर ध्यान नहीं देते। हमारा ध्यान यह है कि किसानों को न्याय मिले। लखीमपुर खीरी में गुंडाराज है। हम तीन दिन लखीमपुर खीरी में रहे और आगे 13 दिन भी रह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री अजय टेनी लोगों को भड़काने का काम करते हैं। पिछली बार भी उन्होंने विवादित बयान, जिसकी वजह से तिकुनियां कांड हुआ। अब फिर से अनापशनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा को निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें जिला बदर या फिर राज्य बदर कर देना चाहिए।
इस दौरान राकेश टिकैत ने आगामी रणनीति भी साझा की। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय नहीं मिला है। यूपी के साथ ही अन्य राज्यों में भी किसानों पर दर्ज मामले भी वापस नहीं लिए गए हैं। किसान एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। अगर हमारे विरोध को हल्के में लिया गया तो हम बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
अजय मिश्रा ने दिया था यह बयान
अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए उन्हें दो कोड़ी का इंसान बताया था। अजय मिश्रा टेनी ने यह बयान लखीमपुर कार्यालय में अपने समर्थकों के बीच दिया। उन्होंने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। चाहे राकेश टिकैत विकैत जितने आएं मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं दो कौड़ी का आदमी है। टिकैत ने दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है। मैं ऐसे लोगों को भी जवाब नहीं देता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS