राकेश टिकैत ने किसानों से की अपील, 2 दिन की छुट्टी कर पहुंच जाएं सेंटर, बताई ये बड़ी वजह

राकेश टिकैत ने किसानों से की अपील, 2 दिन की छुट्टी कर पहुंच जाएं सेंटर, बताई ये बड़ी वजह
X
राकेश टिकैत ने किसानों से दो दिन की छुट्टी करने की अपील की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस अपील की वजह मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है। जिसको रोकने और ईवीएम पर निगारी के लिए किसानों को तैयार रहना चाहिए।

देश के पांच राज्यों में होने वाले (Assembly Elections) विधानसभा चुनावों में 4 में मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं यूपी की 54 सीटों पर आज मतदान हैं। इसके पूरा होते ही 10 मार्च को मतगणना शुरू होगी। इसबीच ही किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से बड़ी अपील की है। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मीडिया से बातचीत में किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई मतगणना के लिए दो दिन छुट्टी रखें।

दरअसल, सोमवार यूपी के सातवें फेज में 54 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी। मतदान के बाद सभी का ध्यान ईवीएम (EVM) से निकलने वाले जनता के फैसले पर है। इसी को लेकर सोमवार को राकेश टिकैत ने किसानों से दो दिन की छुट्टी करने की अपील की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस अपील की वजह मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है। जिसको रोकने और ईवीएम पर निगारी के लिए किसानों को तैयार रहना चाहिए।

टिकैत ने कहा कि सभी किसान भाईयों से अपील है कि वह दो दिनों की छुट्टी रखें। अपनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि दो दिनों तक गन्ना किसानों की ज्यादा पर्चियां आएगी। बिजली भी सही रहेगी, लेकिन किसानों को काम की जगह ट्रैक्टर लेकर इधर यानि वोटिंग सेंटर्स (Voting Center's) पर निगाह रखनी चाहिए। टिकैत ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत में सरकार ने गड़बड़ की थी। इसमें भी गड़बड़ी हो सकती है। इसके साथ ही टिकैत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतगणना के बाद हार जीत किसी की भी हो सभी शांति रखें। कोई जुलुस या लड़ाई झगड़ा न करें और शांतिपूर्व अपने घर जाएं।

वहीं बता दें कि यूपी समेत पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। सभी जगहों पर वोटों की मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जनता से किस पार्टी और नेता को राज्य की सरकार चुना है।

Tags

Next Story