Rakesh Tikait ने रबी की फसलों के भाव बढ़ने पर जताई निराशा, MSP को जख्म पर नमक जैसा बताया, यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

Rakesh Tikait ने रबी की फसलों के भाव बढ़ने पर जताई निराशा, MSP को जख्म पर नमक जैसा बताया, यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
X
MSP Price Hike: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रबी की फसलों की बढ़ी एमएसपी को नाकाफी बताया है। पढ़िये किसान नेता के आरोप...

भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) किसानों से लेकर आम आदमी तक के मुद्दे प्रमुखता से उठाते रहे हैं। कई बार उन्हें सराहना मिलती है तो कई बार हमलों का भी सामना करना पड़ता है। इस बार राकेश टिकैत ने ट्विटर (Twitter) जो बात कही है, उस पर समर्थन करने वालों की संख्या आलोचना करने वालों से अधिक है। तो चलिए बताते हैं कि किसान नेता ने आखिर कहा क्या...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रबी की फसलों के एमएसपी बढ़ाए जाने पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'केंद्र सरकार द्वारा रबी की फसलों पर बढ़ाया गया भाव निराशाजनक है। किसान की लागत लगातार बढ़ रही है, डीजल और उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं... कृषि क्षेत्र घटता जा रहा है। किसान पहले ही प्रकृति की मार से त्रस्त हैं और सरकार के द्वारा घोषित एमएसपी किसान के जख्म पर नमक जैसी है।'

राकेश टिकैत की बात को मिला समर्थन

सोशल मीडिया यूजर्स राकेश टिकैत की बात को लेकर भिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि राकेश टिकैत की बात का समर्थन करने वालों की संख्या आलोचना करने वालों से अधिक है। ट्विटर यूजर विरेन्द्र यादव एडवोकेट सहारनपुर ने लिखा, 'जिस प्रकार सरकार लगातार डीजल पेस्टीसाइड व उर्वरक के भाव बढ़ा रही है, उस हिसाब से गेहूं का रेट ₹3500/ कुंतल गन्ने का रेट ₹500 /कुंटल होना चाहिए, तब किसान को उसकी लागत मिल पाएगी वरना किसान की खेत में जो मजदूरी व लागत लगती है, वह भी नहीं मिल पा रही। खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है।' अमरीक नामक यूजर ने लिखा, 'गेहूं के एमएसपी में 5% बढ़ोतरी हुई है और खर्च में 30% इजाफा हुआ है।'

कई यूजर्स विरोध में भी

कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कि राकेश टिकैत पर हमला करने से पीछे नहीं हटे। गगर बिंदल ने लिखा, 'इस निराशाजनक बढ़ोतरी से अट्टा 1रु/किलो,मसूर 5रु/किलि,तेल 4रु/लीटर और चना1रु/किलो महंगा होगा, जिसके असर आम जनता पर सीधा पड़ेगा।' पवन कुमार ने लिखा, 'नेता जी... आपका काम केवल और केवल विरोध करना है चाहे फसलों के दाम बढ़ाए चाहे घटाएं।' बता दें कि इसी प्रकार यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Tags

Next Story