'अखिलेश-वखिलेश' पर कांग्रेस-सपा में जुबानी जंग जारी, रामगोपाल यादव ने 'हमलावरों' को बताया छुटवइये नेता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच तनातनी बनी है। यह तनातनी उस समय और अधिक बढ़ गई, जब पूर्व सीएम कमलनाथ ने 'अखिलेश-वखिलेश' वाला बयान दिया था। कोशिश तो होनी चाहिए थी कि इस विवाद को सुलझा लिया जाए, लेकिन आए दिन कोई न कोई नेता ऐसा बयान दे रहा है, जिससे यह खाई जल्द पटने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
समाजवादी पार्टी से सांसद रामगोपाल यादव ने भी कमलनाथ के 'अखिलेश-वखिलेश' बयान पर ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिससे कांग्रेसियों में उबाल आना तय है। रामगोपाल यादव से मीडिया के एक सवाल पर जवाब दिया कि ऐसे बयान देने वाले नेताओं पर हमें कुछ नहीं कहना है, ये छुटवाइये नेता हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कमलनाथ मेरे दोस्त हैं, मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा।
#WATCG फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता कमल नाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "कमलनाथ मेरे दोस्त हैं, मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा।'" https://t.co/5rlyu9yCvM pic.twitter.com/xAvWiBm5pg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023
डैमेज कंट्रोल करना भी अनकंट्रोल
कांग्रेस और सपा दोनों डैमेज कंट्रोल करना चाह रहे हैं, लेकिन आए दिन कोई न कोई नेता ऐसा बयान दे देता है, जिससे फिर से विवाद खड़ा हो जाता है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय रॉय ने अखिलेश यादव पर बयान दिया था, जिसके बाद से सपा नेता भी खुलकर पलटवार कर रहे हैं। रामगोपाल यादव से पहले शिवपाल यादव ने भी हरदोई में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस को अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस के बड़े नेताओं को मिलकर चलना होगा क्योंकि सपा के सहयोग के बिना कांग्रेस यूपी में बीजेपी को हरा नहीं पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS