राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से बड़ी जालसाजी का खुलासा, ठगों ने क्लोन चेक बनाकर निकाले 6 लाख रुपये

राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से बड़ी जालसाजी का खुलासा, ठगों ने क्लोन चेक बनाकर निकाले 6 लाख रुपये
X
राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि इस ठगी को क्लोन चेक के माध्यम से अंजाम दिया गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि इस ठगी को क्लोन चेक के माध्यम से अंजाम दिया गया है। बता दें कि तीसरी बार चोरी की कोशिश में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

क्लोन चेक के जरिए ठगी

जानकारी मिली है कि लखनऊ के एक बैंक से क्लोन चेक के जरिए दो बार पैसे निकाले गए हैं। इस दौरान पहली बार में 2.5 लाख और दूसरी बार में 3.5 लाख रुपये निकाल लिए गए। हालांकि तब तक ट्रस्ट को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।

इसके बाद तीसरी कोशिश के दौरान ठगों ने 9.86 लाख की रकम निकालने की कोशिश की। ये रकम पंजाब नेशनल बैंक से निकालने की कोशिश की गई। लेकिन बैंक अधिकारियों ने इतनी बड़ी रकम देने से पहले ट्रस्ट के महासचिव से वेरिफाई करने का फैसला किया।

वेरिफिकेशन के दौरान पता लगा कि ऐसे किसी रकम को ट्रस्ट के द्वारा अप्रूव नहीं किया गया है। अधिकारियों ने तुरंत इस ट्रांजेक्शन को रोक दिया। इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी

पुलिस की शुरूआती जांच में पता लगा है कि आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है। इसकी जांच के लिए पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है। इसके अलावा आरोपी के अकाउंट को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। जानकारी मिली है कि आरोपी के अकाउंट में कुल 6 लाख रुपये मौजूद थे। वहीं उसने 4 लाख रुपये निकाल लिए थे। हालांकि 2 लाख रुपये अभी भी उसके अकाउंट में मौजूद हैं।

Tags

Next Story