अयोध्या के राम मंदिर में दशानन रावण की प्रतिमा लगाने की मांग, पीएम को पत्र लिख कहा- हम उठाएंगे सारा खर्च

मथुरा के लंकेश भक्त मंडल ने अयोध्या के राम मंदिर में दशानन रावण की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मंडल का कहना है कि महाज्ञानी चारों वेदों के ज्ञाता महान शिवभक्त और महापराक्रमी योद्धा रावण में कई गुण थे। ऐसे में राम मंदिर में रावण की प्रतिमा स्थापित करना दशानन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यही नहीं, मंडल ने प्रतिमा लगाने का पूरा खर्च भी स्वयं उठाने की बात कही है।
संगठन के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही राम जन्मभूमि के अध्यक्ष को भी पत्र भेजकर यह मांग की है कि अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के बनाए जा रहे अद्भुत मंदिर में अब दशानन की भी उसी तरह से भव्य प्रतिमा लगे, जिस तरह से भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा लगने जा रही है। उन्होंने कहा है कि सभी लंकेश भक्त राम मंदिर निर्माण में अपना दान देने के साथ-साथ लंकेश की भव्य प्रतिमा के लिए भी दान देंगे।
बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये नींव की खुदाई का काम वैदिक रीति रिवाज के साथ शुरू हो गया है। शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। इसके बाद पहला फावड़ा चलाकर सांकेतिक खुदाई का काम शुरू करा दिया। मंदिर की नींव का कार्य कांटीन्यूअस राफ्ट स्टोन पद्धति से किया जाएगा। इसके लिए चार लाख क्यूबिक सैंड स्टोन की जरूरत होगी, जो कि मिर्जापुर से लाए जाएंगे। सरयू नदी के पानी की मौजूदगी को लेकर राम मंदिर की नींव के डिजाइन को लेकर देरी हो रही है, लेकिन रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है कि राम मंदिर का निर्माण ऐसे किया जाएगा, जिससे यह एक हजार साल तक भी बाढ़ और भूकंप जैसी बडी त्रासदियों में भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा था कि तमाम चुनौतियां होने के बावजूद राम मंदिर का निर्माण तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर निर्माण में 39 माह का समय लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS