Ram Temple: स्वामी गोविंद देव गिरि बोले- अभी ट्रस्ट को शिलान्यास की तारीख PMO ने नहीं बताई, लॉकडाउन में आया इस मंदिर से सबसे ज्यादा चंदा

Ram Temple: स्वामी गोविंद देव गिरि बोले- अभी ट्रस्ट को शिलान्यास की तारीख PMO ने नहीं बताई, लॉकडाउन में आया इस मंदिर से सबसे ज्यादा चंदा
X
Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। लेकिन राम मंदिर के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। लेकिन राम मंदिर के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है और इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान दो करोड़ का चंदा आया है। हमारी योजना है कि देश के हर गांव और घर तक जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर स्वामी गोविंद देव गिरी ने जानकारी देते हुए कहा जब भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम किया जाएगा। तो पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा और हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री शिलान्यास का उद्घाटन करने के लिए जरूर पधारें।

उन्होंने साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक शिलान्यास के तारीख की कोई जानकारी मंदिर ट्रस्ट को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र की आत्मा का मंदिर है। चंदा जुटाने के लिए हम एक बड़ा अभियान चला रखा है। हमने देश भर के तमाम मंदिरों से चंदा देने की अपील की है। तो वहीं दूसरी तरफ हम हर गांव और घर तक जाएंगे और चंदा लेकर आएंगे।

5 अगस्त को होगा राम मंदिर शिलान्यास का उद्घाटन

जानकारी के लिए बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कई कैबिनेट मंत्री राम मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर फाइनल तारीख हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सितंबर महीने में राम मंदिर के हक में फैसला सुनाते हुए कहा था कि जल्दी ट्रस्ट का गठन किया जाए और 6 महीने के अंदर है मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था ऐतिहासिक फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले पर राम मंदिर की मोहर लगाई थी और बाबरी मस्जिद के लिए अयोध्या से 30 किलोमीटर दूर बाबरी मस्जिद बनाने का आदेश दिया था। 67 एकड़ भूमि से मंदिर का विस्तार 120 एकड़ तक करने पर सहमति बनी है।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के पटना के मंदिर से दो करोड़ का चंदा राम मंदिर निर्माण के लिए मिला है ग्रीन जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी देश भर से चंदा आता रहा है और हम देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से बड़े नेताओं से सांसदों से विधायकों से राज्य के मुख्यमंत्रियों से राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदे लेने के लिए मांग कर रहे हैंस्वामी गिरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पटना के हनुमान मंदिर के महावीर ट्रस्ट से सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए का दान आया है।

Tags

Next Story