ईद पर आजम खान के बेटे का दर्द छलका, शायरी लिखकर किया याद, अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष निशाना भी साधा

रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मीठी ईद के पावन मौके पर रामपुर स्वार विधानसभा सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) भावुक हैं। उन्होंने आज जहां अपने पिता आजम खान (Azam Khan) के लिए भावुक ट्वीट लिखा है तो वहीं एक अन्य ट्वीट में नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना भी साधा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने ट्वीट में अपनी और अपने पिता आजम खान की फोटो साथ में शेयर करते हुए लिखा, 'वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की ज़बान मिली तो कटी हुई, की कलम मिला तो बीका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।'
अब्दुल्ला आजम खान ने एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना प्रहार किया। उन्होंने शायरी में लिखा, 'तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक आपका और सिर्फ आपका मोहम्मद आजम खां।'
तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या,⁰हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता।
— M.Abdullah Azam Khan (@AbdullahAzamMLA) May 2, 2022
वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए⁰ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता॥
ईद मुबारक
आपका और सिर्फ़ आपका
मोहम्मद आज़म खां pic.twitter.com/zGG6BxHsPJ
बता दें कि सीतापुर जेल में 14 महीने से बंद आजम खान ने यूपी विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। आरोप है कि इसके बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक दिन भी आजम खान से मिलने नहीं पहुंचे। इसके कारण आजम खान के समर्थकों में अखिलेश यादव को लेकर खासी नाराजगी है। केवल समर्थक नहीं, बल्कि आजम खान भी नाराज हैं, इस बात का प्रमाण तब सामने आया, जब उन्होंने सपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से साफ इनकार कर दिया था। आजम खान जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कृष्णम आदि से भी मुलाकात कर चुके हैं। आजम खान को लेकर सियासत तेज है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आजम खान सपा को छोड़ेंगे या नहीं। अगर सपा छोड़ते हैं तो कौन सी पार्टी को जॉइन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS