सपा नेता आजम खान को बेवफाई का डर, कहा मेरे पास बहुत कम वक्त बचा है

समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता आजम खान अपने बेबाक भाषण के लिए मशहूर हैं। आजम खान के भाषण से लोगों की रूह तक कांप जाती है। इसलिए अक्सर आजम खान पर हेट स्पीच देने का भी आरोप लगाया जाता है। एक बार फिर आमज खान उसी बेबाक अंदाज में लोगों को संबोधित करते नजर आए। यूपी के रामपुर में उप चुनाव की तैयारियां हो रही हैं। इस बीच सपा नेता आजम खान जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों के साथ अपना दुख बांटते नजर आए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल हेट स्पीच देने के कारण आजम खान पर मिलक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके तहत आजम खान को 3 साल की जेल के साथ 6 हजार जुर्माना भरने सजा हुई थी। जिसके बाद आजम ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है। जिसको लेकर लगातार अलग-अलग तिथियों पर सुनवाई चल रही है। केस की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होने वाली है।
कोर्ट के जेल वाले फैसले से भावुक होकर आजम खान लोगों के साथ अपनी दर्द बांटते नजर आए। आजम खान ने कहा कि मुझसे नफरत करने वाले मुझे मार देना चाहते हैं। वे चाहते हैं मैं एड़ियां रगड़-रगड़ कर मर जाऊं। इस उम्र में मुझे और मेरे परिवार को कोर्ट की सुनवाई के लिए घंटो कोर्ट में बिताना पड़ रहा है, ताकि यह जान सकें कि अब किस जेल में जाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी मैदान में मेरे ऊपर 7 गोलियां चलाई गई थी, लेकिन मैं बच गया। जिस कदर हम पर जुल्म ढाए जाते हैं ऐसा लगता है दुनिया के सबसे बदनसीब लोग हमारे यहां ही हैं। मेरे पास वक्त बहुत कम बचा है इसलिए मेरे साथ धोखा मत करना, नहीं तो मेरा दिल फट जाएगा।
तुम मुझे भूल गए, मैं तुम्हें नहीं भूला
बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। इस सीट पर मतदान 5 दिसंबर और मतगणना 8 दिसंबर को होंगे। रामपुर के जनता से आजम खान ने भावुक होकर वोट मांगते हुए कहा कि, मैं सब कुछ भूल गया मगर तुम्हें नहीं भूल सका। लेकिन रामपुर वाले तुम मुझे भूल गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS