UP Lok Sabha By-election: रामपुर उपचुनाव का मुकाबला होगा रोचक, बीजेपी और सपा को हराने के लिए कांग्रेस भी उतरेगी मैदान में

UP Lok Sabha By-election: रामपुर उपचुनाव का मुकाबला होगा रोचक, बीजेपी और सपा को हराने के लिए कांग्रेस भी उतरेगी मैदान में
X
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के इस्तीफे से रामपुर लोकसभा सीट खाली है। इस पर 23 जून को उपचुनाव होना है।

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव का मुकाबला बेहद त्रिकोणीय रहेगा। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, लेकिन रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को छोड़कर अन्य दलों ने सस्पेंस बना रखे रखा। हालांकि अब इस पर से बादल छंटने लगे हैं। खास बात है कि कांग्रेस भी इस सीट पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के इस्तीफे से रामपुर लोकसभा सीट खाली है। इस पर 23 जून को उपचुनाव होना है। बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम गुड्डृ को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन रामपुर उपचुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। ऐसे में कहा जा रहा था कि इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही कड़ा मुकाबला होगा। अब नबाब काज़िम अली खान के नाम से पर्चा खरीदा गया है। यह पर्चा उनके पीआरओ की ओर से खरीदा गया है। कांग्रेस नबाब काज़िम अली खान को अपना प्रत्याशी बना सकती है। ऐसा होने पर रामपुर लोकसभा उपचुनाव भी त्रिकोणीय हो जाएगा।

इसके पीछे का कारण यह है कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा ने भी पर्चा खरीदा है। हालांकि आसिम राज़ा ने भी नामांकन पत्र खरीदे हैं। सपा आजम खान परिवार से ही किसी सदस्य को चुनाव लड़ाना चाहती है ताकि यह अभेद किला भी सपा के पास रहे। अब नए समीकरण जो बन रहे हैं, उससे देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस सपा के किले में सेंध लगा सकती है या नहीं। बीजेपी ने यहां घनश्याम को प्रत्याशी चुना गया है।

Tags

Next Story