गोंडा में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज, पीड़िता बोली- नाम बदलकर लंबे समय से लूट रहा आबरू

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। आरोप के मुताबिक वो लंबे समय तक अपना नाम छिपाकर शादी करने का झांसा देता। इस दौरान उसने कई बार दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी सब इंस्पेक्टर (Accused Sub Inspector) के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर कोतवाली के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सब इंस्पेक्टर मुहम्मद वसी अहमद जब मिला था तो मुझे अपना नाम रिंकू शुक्ल बताया। 2019 में उनकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने वादा किया कि वो शादी करना चाहता है। विरोध करने पर भी आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान गर्भवती हुआ तो उसने गर्भपात भी करा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि जब भी उसने शादी करने का दबाव बनाया तो वो पहले उसकी बहन की शादी करने की बात कहने लगा। इस दौरान पता चला कि रिंकू का असली नाम मुहम्मद वसी है और शादीशुदा होने के साथ ही एक बच्चे का पिता है।
उसने आरोप लगाया कि जब इस बारे में पूछा तो वो इनकार करने लगा। इस बीच 27 जून की रात मुहम्मद वसी ने मुझे मारने की नीयत से आइसक्रीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर मुझे खिला दी। तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसके तमाम खर्चे उठाता था, लेकिन उसने मुझे शादी का झांसा देकर न केवल बार-बार दुष्कर्म करता रहा बल्कि जान से मारने की साजिश रची। जांच अधिकारी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में तैनात है। उसके खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS