बिजनौर में मंदबुद्धि युवक की हत्या का पर्दाफाश, आरोपी निकला सगा भाई, वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में एक मंदबुद्धि युवक की हत्या (Murder) करके उसके शव को जला देने की वारदात का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा भाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसने पूछताछ के दौरान वारदात के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी (Accused) के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्र में मुबारकपुर गांव में 23 मई को एक युवक का अधजला शव मिला था। मृतक की पहचान 22 वर्षीय पंकज के रूप में हुई थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि पंकज मंदबुद्धि था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसके साथ पिटाई की गई थी और ब्लेड से काटकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी ने शव को जला भी दिया ताकि कोई भी हत्या का सबूत न पता चल सके।
पुलिस ने पूछताछ के बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने किसी भी रंजिश से इनकार कर दिया। पुलिस के लिए यह मामला सुलझाना बेहद पेचिदा था कि आखिर मंदबुद्धि युवक को किसने क्यों मारा और उसकी हत्या से किसे फायदा होता? पुलिस को शक था कि इस हत्या के पीछे कोई करीबी ही होगा। पुलिस ने बार-बार पूछताछ की तो मृतक के बड़े भाई अशोक पर शक हुआ। उसके बयानों में विरोधाभासी पाया गया। बाद में सख्ती से पूछताछ की तो अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अशोक ने खुलासा किया है कि उसने अपने भाई पंकज की हत्या की है। वो मंदबुद्धि के चलते आए दिन घर में झगड़ा करता रहता था। गांव में भी नग्न हालत में घूमता था। इससे उसे शर्मिंदगी महसूस होती थी। उसने बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो झगड़ा करता रहता था। 22 मई को वो झगड़कर तालाब के पास चला गया था। यहां अशोक पहुंचा और इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS