म्यूजियम का नाम बदलने पर मुगल के आखिरी वंशज का योगी सरकार पर तंज, फेसबुक पोस्ट पर लिखी ये बात

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार एक बार फिर निशाने में घिरे हैं। हालांकि इस बार किसी विपक्षी दल के निशाने पर नहीं बल्कि मुगलों पर की गई टिप्पणी में घिरे हैं। मुगलों के आखिरी वंशज प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
योगी सरकार का मुगलों पर की गई टिप्पणी के बाद प्रिंस तुसी ने एक फेसुबक पोस्ट के जरिए हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ये बात कैसे कह सकते हैं कि मुगल हमारे हीरो नहीं हो सकते हैं।
मुगलों की गलतियों के लिए माफी मांग चुके हैं प्रिंस तुसी
जनता ने केवल उन्हें सरकार चलाने के लिए चुना है न कि हमारे हीरो तय करने के लिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हैदराबाद के रहने वाले हैं, लेकिन वह कई बार अयोध्या आ चुके हैं। ये मुगलों के वहीं आखिरी वंशज है, जिनहोंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया था।
साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने ईंट देने की भी घोषणा की थी। इसके अलावा काफी लंबे समय से चल रहे अयोध्या और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर बाबरी मस्जिद के लिए माफी मांग चुके हैं। इतना ही नहीं प्रिंस तुसी ने मुगलों की गलतियों के लिए भी माफी मांग चुके हैं।
प्रदेश में नहीं चलेगी गुलामी विचारधारा
गौरतलब है कि योगी सरकार ने हाल ही में कहा था कि मुगल भारतीयों के आदर्श नहीं हो सकते हैं। नए उत्तर प्रदेश में गुलामियों की विचारधारा की कोई भी जगह नहीं हो सकती है। इसलिए हमारे आदर्श गुलामों की नहीं हो सकती है।
इसके चलते आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज करने की घोषणा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS