UP के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर Bhupendra Chowdhary का निधन, डॉक्टर्स में शोक की लहर

Doctor Bhupendra Chowdhary Death: मेरठ में वेस्ट यूपी के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन (Neuro Physician in UP) डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी का निधन हो गया है। उन्होंने हजारों लोगों का इलाज किया, उन्हें उपचार दिया था, लेकिन आज यानी शनिवार को उनका निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद वे कई दिनों से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। बता दें कि भूपेन्द्र चौधरी लीवर के रोग से ग्रसित थे। बीमारी के कारण वह कई हफ्ते से मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में इलाज करा रहे थे। डॉ. भूपेन्द्र चौधरी के निधन की खबर के बाद डॉक्टरों और मरीजों में शोक की लहर है।
'हमने सुख-दुख में काम आने वाले साथी को खो दिया'
डॉ. भूपेन्द्र चौधरी की मौत की खबर सामने आते ही सीनियर एडवोकेट गजेन्द्र सिंह धामा समेत शहर के चिकित्सक सुशीला जसवंत राय अस्पताल पहुंचे। हॉस्पिटल से डॉ. भूपेन्द्र चौधरी के शव को डिफेंस कालोनी स्थित उनके आवास पर लाया गया। जसवंत राय अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने भूपेंद्र चौधरी की मौत पर कहा कि हमने अपना एक कर्मठ और सुख-दुख में काम आने वाले साथी को खो दिया है। उनकी भरपाई दुनिया में कोई अन्य व्यक्ति नहीं कर सकता है।
डॉ. रामचंद्र मूर्ति रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित
बता दें कि डॉ. भूपेन्द्र चौधरी को 2018 में डॉ. रामचंद्र मूर्ति रिसर्च पुरस्कार से भी नवाजा गया है। सीसीएस ने भी उन्हें 2017 में मानद उपाधि बीएससी डायरेक्ट इन साइंस से सम्मानित किया था। डॉ. भूपेन्द्र चौधरी ने वर्ष 1986 में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। 2019 में हावर्ड प्लासटेड स्कूल के सामने उन्होंने अपना क्लीनिक खोला और यहीं से फिजिशियन की शुरुआत हो गई।
ये भी पढ़ें...Muharram Holiday Cancelled: यूपी में आज मुहर्रम की छुट्टी कैंसिल, सीएम योगी ने जारी किए आदेश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS