गणतंत्र दिवस परेड : UP का प्रतिनिधित्व करेंगी आरआरपीजी की शालू मिश्रा, राजपथ पर कदमताल करती आएंगी नजर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आरआरपीजी कॉलेज अमेठी ( RRPG College Amethi) की कैडेट अंडर ऑफिसर शालू मिश्रा ( Cadet Under Officer Shalu Mishra) 26 जनवरी (26 January) को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में कदमताल करती नजर आएंगी।
शालू मिश्रा 18वीं यूपी बटालियन (18th UP Battalion) और आरआरपीजी कॉलेज ( RRPG College), अमेठी में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। कैडेट शालू मिश्रा एक अधिकारी के रूप में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। शालू मिश्रा के पिता श्री अशोक मिश्रा एक साधारण किसान परिवार से हैं जिनके लिए यह गर्व का क्षण है।
शालू मिश्रा ने बताया कि मेरी उपलब्धि का पूरा श्रेय लेफ्टिनेंट डॉ. उमेश सिंह सर को जाता है जिन्होंने प्रवेश के साथ मुझे हमेशा राजपथ के लिए प्रेरित किया और कहा कि आपको भारतीय सेना को एक अधिकारी के रूप में चुनना है। कैडेट शालू मिश्रा ने अपनी उपलब्धि के प्रेरणा स्रोत महाराज डॉ संजय सिंह महारानी, डॉ अमिता सिंह, उनके कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एल श्रीनिवासन और कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी त्रिपाठी को बताया।
कुछ ही कैडेटों को अपने माता-पिता, शिक्षकों और समाज के सपनों को पूरा करने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य मिलता है, उनमे से शालू मिश्रा एक हैं। 1986 के बाद शालू मिश्रा ने फिर से आरआरपीजी का मान बढ़ाया है। शालू मिश्रा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और पूरा कॉलेज परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर बनी हुई है. शालू की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की सचिव एवं पूर्व मंत्री महारानी डॉ अमिता सिंह जी ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके लौटने पर इस कैडेट को सम्मानित किया जायेगा.
आसान नहीं होता गणतंत्र दिवस परेड का सफर
आरआरपीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि आरडीसी में चयन की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है। 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद कैडेट को यह पद मिलता है।
महाविद्यालय स्तर से प्रारंभ कर पुनः बटालियन स्तर पर तथा उसके बाद मुख्यालय द्वारा चयनित विद्यार्थियों को आईजीसी कैम्प में भेजा जाता है, जहां से उत्तर प्रदेश निदेशालय की टीम का चयन किया जाता है तथा कैडेटों का चयन डीजी एनसीसी मुख्यालय द्वारा राजपथ के लिए नवीन में किया जाता है। इस मुकाम को सिर्फ चुनिंदा कैडेट ही हासिल कर पाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS