लखनऊ में सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, वीर सपूतों को किया याद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 5 केडी सीएम आवास पर तिरंगा फहराया। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी की लड़ाई और आजाद देश में सीमाओं की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को भी नमन किया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह विधान भवन के सामने हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधान भवन प्रांगण में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीएम योगी आदित्यनाथ भी समारोह में मौजूद हैं।
इससे पूर्व अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे बड़े लोकतंत्र स्थापित करने, भारत में अनेकता में एकता के भाव को सृजित करने में हमारे संविधान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं सर्वप्रथम 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को, जिन्हेांने भारत के स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था, आजादी की लडाई के लिए जिन्होंने अपना योगदान दिया था, ऐसे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि महिला-पुरुष के बीच लिंग के आधार पर होने वाला भेदभाव हो या जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव हो, भारत के संविधान ने कभी भी इस प्रकार की विकृति को कोई भी महत्व नहीं दिया है।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले ट्वीट करके भी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ' उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है। आइए, हम भारत के लोग आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करें।
सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2021
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है।
आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद
गणतंत्र दिवस परेड में दिखा शौर्य
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सेना की ताकत की झलक दिखाई दी। सेना के जवानों ने हैरतअंगेज अंदाज में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी। लखनऊ के साथ ही अन्य जिलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते हालांकि ग्राम, तहसील और जिला स्तर के साथ स्कूल और कॉलेज स्तर पर आयोजित कार्यक्रम सीमित कर दिए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS