जयंत चौधरी ने नाम के आगे 'बिश्नोई' जोड़ा, 'खून पर सवाल' उठे तो बोले- घर आकर ब्लड टेस्ट करा लो

जयंत चौधरी ने नाम के आगे बिश्नोई जोड़ा, खून पर सवाल उठे तो बोले- घर आकर ब्लड टेस्ट करा लो
X
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने नाम के आगे बिश्नोई शब्द जोड़ा है। उनका कहना है कि ट्विटर अकाउंट पर यह नया नाम जून महीने के लिए रहेगा।

राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर अपना नाम बदल दिया है। उन्होंने अब जयंत सिंह के साथ ही बिश्नोई शब्द जोड़ दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर साझा की है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है। यह कारण बताने से पहले बताते हैं कि जयंत चौधरी ने लिखा क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी बिश्नोई ने लिखा, 'क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माता के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है। ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आंखों से पर्दे उठ जाएं।'

यह है वजह

पंजाब के गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का गैंग शामिल है। लॉरेंस के नाम के आगे बिश्नोई है। ऐसे में जयंत चौधरी ने अपने नाम के आगे बिश्नोई शब्द लगाने की भी एक वजह बताई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कुछ मीडिया एक आपराधिक समूह को बार-बार बिश्नोई गैंग बताके पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने वाले, शांतिप्रिय बिश्नोई समाज की भावना आहत कर रहा है!'

यही नहीं जयंत चौधरी ने खुद को ट्रोल करने वालों पर भी जवाब दिया है। दरअसल पिछले दिनों जयंत चौधरी ने नूपुर शर्मा के बीजेपी से निलंबन पर टीवी पर होने वाली बहस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था, 'सरकार का अधिकारिक रूख है कि भाजपा भाजपा प्रवक्ता मामूली तत्व हैं, मुख्यधारा के मीडिया को बहसों पर इतना स्क्रीन टाइम देना बंद कर देना चाहिए?'

इसके बाद से जयंत चौधरी को ट्रोल किया जा रहा है। जयंत चौधरी ने कई ट्वीट कर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया, लेकिन वो नहीं रूके। अब जयंत चौधरी ने एक अन्य ट्वीट कर ऐसे लोगों पर भी पलटवार किया है। उन्होंने लिखा, 'रोज़ थोड़ा जहर खाने वाले सोचते हैं, हम बच जाएंगे लेकिन जब दिल में इतनी नफरत कोई पालता है, तो खुद भस्म हो जाता है! एक दो प्रतिनिधि को हटाने से बात नहीं बनेगी। अपनी विचारधारा बदलो! भारत हम सबका है! हमारी बहुसांस्कृतिक हमारी पहचान है!!' इससे पूर्व एक ट्वीट में ट्रोल करने वालों को चेतावनी देते हुए यह भी लिखा, 'कल घर आकर ब्लड टेस्ट कर लेना!'



Tags

Next Story