Rajya Sabha Election: जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, अखिलेश का जताया आभार

Rajya Sabha Election: जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, अखिलेश का जताया आभार
X
सपा की तरफ से कपिल सिब्बल और जावेद अली पहले ही नामांकन कर चुके हैं। तीसरी सीट के लिए मंथन चल रहा था। अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव का नाम आगे था, लेकिन बाद में जयंत चौधरी के नाम की घोषणा कर दी गई। पढ़िये यह रिपोर्ट?

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संयुक्त उम्मीदवार जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मौजूद रहे। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी इस सहयोग के लिए अखिलेश यादव का आभार जताया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नामांकन करने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि हमने प्रक्रिया पूरी कर ली है। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन ने अब तक मजबूती से लड़ाई लड़ी है, हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव, सपा और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।

बता दें कि सपा और आरएलडी, दोनों ने ही मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। बीजेपी का आरोप था कि चुनाव की समाप्ति के बाद यह गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन अखिलेश यादव ने कहा था कि गठबंधन आगे तक चलता रहेगा। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए 11 कुल सीटे हैं। समाजवादी पार्टी अपने 111 विधायकों के समर्थन से तीन राजसभा सदस्य सीधे मनोनीत करवा सकती है।

सपा की तरफ से कपिल सिब्बल और जावेद अली पहले ही नामांकन कर चुके हैं। तीसरी सीट के लिए मंथन चल रहा था। अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव का नाम आगे था। इस दौरान लखनऊ में रालोद के विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने मजबूती से अपनी बात रखी। कहा कि अगर जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजा जाता है तो गठबंधन के लिए लाभ मिलेगा। इसके चलते अखिलेश यादव ने भविष्य की संभावनाओं को मजबूती देने के लिए आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

Tags

Next Story