Rajya Sabha Election: अखिलेश की मदद से राज्यसभा में एंट्री करेंगे जयंत चौधरी, डिंपल का कटा टिकट

उत्तर प्रदेश के 11 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनावों का नामांकन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने एक और प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में साफ हो गया है कि अखिलेश यादव की मदद से आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (Rld Chief Jayant Choudhary) राज्यसभा में एंट्री लेंगे। हालांकि इससे पहले सपा की ओर से डिंपल यादव का नाम राज्यसभा के लिए आगे चल रहा था, लेकिन सपा ने जयंत चौधरी को राज्यसभा का टिकट (RajyaSabha Ticket) सौंपा है।
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के राज्यसभा टिकट पर मौहर लगाते हुए गुरुवार को सपा ने ट्विट किया है। इसमें उन्होंने जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के लिए सुंयुक्त प्रत्याशी होने का दावा किया है। हालांकि बुधवार को राज्यसभा के टिकट की दावेदारी डिंपल यादव की थी। उनका नाम टिकट में सबसे आगे चल रहा था। पार्टी सूत्रों की मानें तो गुरुवार को डिंपल यादव नामांकन करने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही रालोद में पार्टी नेताओं के बीच अलग अलग चर्चा शुरू हो गई। साथ ही जयंत चौधरी ने भी इसको लेकर नाराजगी जताई। इसी के बाद अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को सपा और रालोद के टिकट पर राज्यसभा प्रत्यशी बनाया।
श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 26, 2022
कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम फाइनल
वहीं अन्य दो और राज्यसभा टिकटों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के नामी वकिल कपिल सिब्बल और मुस्लिम चेहरे जावेद अली का नाम फाइनल किया गया है। दोनों ही नेताओं ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भर दिया है। जिसमें कपिल सिब्बल ने निर्दलीय अपना पर्चा भरा है। उन्हें सपा ने समर्थन दिया है। राज्यसभा चुनाव का नामांकन शुरू होने के साथ ही इसका चुनाव 10 जून को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS