हरदोई: रोड पर खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन लोगों की मौत और पांच घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती रात एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर एक कार रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसके चलते कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। साथ ही पांच लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए शाहाबाद सीएचसी भिजवाया।
Hardoi: Three dead and five injured after a car rammed into a truck in Shahabad, late last night (December 7) . The injured have been shifted hospital
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2020
बताया जा रहा है कि इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में देवेंद्र, सुनील कुमार, अखिलेश निवासी कटरा बाजार शाहजहांपुर शामिल हैं। वहीं घायलों में आशीष निवासी दुबला करीम थाना कटरा बाजार, दिनेश, शिवम, आकाश, छोटे लाल, शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS