मथुरा में तेज रफ्तार टैंकर ने बस में मारी जोरदार टक्कर, चार की मौत

मथुरा में तेज रफ्तार टैंकर ने बस में मारी जोरदार टक्कर, चार की मौत
X
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे ने चार लोगों की जान ले ली। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।

जहां सुरक्षाकर्मियों की मदद से टैंकर और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत और आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

वहीं घायलों को मौके पर अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक टैंकर आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। इसी बीच जमुनापुर इलाके के माइल स्टोन 105 के पास खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि बस बिहार के कटिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक बस में डीजल खत्म हो गया था। इसके चलते बस चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दी थी। इस बीच सुबह करीब 7 बजे आगरा की तरफ से आ रहे टैंकर (HR 63D 6931) ने पीछे से खड़ी बस (आरजे 18 पीबी 1337) में जोरदार टक्कर मार दी।

इसके कारण बस में सवार 3 और टैंकर में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।



Tags

Next Story