आगरा में एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत, मौके पर ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

आगरा में एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत, मौके पर ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार
X
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे सात लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, पुलिस मौके पर से ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर दोनों घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मंगलवार रात की सिकंदरा थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास की है। उधर,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मौके पर से ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात के करीब 2 बजे की है।

ट्रक की रफ्तार ने पांच लोगों की ले ली जान

कबाड़ चुनने वाले सात मजदूर गुरुद्धारे के पास बनी एक दुकान के सामने सो रहे थे। इसी बीच एक ट्रक कानपुर से आ रहा था, जिसका रफ्तार काफी तेज था। अचानक गुरुद्वारे के पास पहुंचते ही ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा।

इसके चलते चालक सो रहे सात लोगों पर ट्रक चढ़ाकर पार कर गया। इससे पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, दोनों घायल सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक घटना होने के पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है।


Tags

Next Story