सुल्तानपुर में बेखौफ बदमाश, 15 हजार के लिए लुटेरों ने होटल मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह बदमाशों (Gangsters) ने एक होटल मालिक (Hotel Owner) से रुपये लूटने का प्रयास किया। होटल मालिक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने सीधे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल (Sultanpur District Hospital) में भर्ती कराया, जहां से उन्हें लखनऊ (Lucknow) रेफर कर दिया गया। उधर, नाकाबंदी (Nakabandi) के बावजूद लुटेरों का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक नगर निवासी अमित कुमार होटल चलाते हैं। गुरुवार की रात को होटल में सो गए थे। आज सुबह छह बजे घर के लिए निकले थे। उनके पास 15 हजार रुपये थे। अमित जब कुड़वार नाका ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो बाइक सवार लुटेरों ने रुकवा लिया। इसके बाद रुपये लूटने का प्रयास किया। विरोध होने पर लुटेरों ने अमित के सीने पर गोली मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सूचना मिलते ही नाकाबंदी करा दी और मौके पर पहुंचकर घायल अमित को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि सुल्तानपुर में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है। इससे पूर्व बदमाशों ने लूट के इरादे से बिजलीकर्मी को गोली मार दी थी। इसके अलावा एक व्यापारी से भी लूट हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS