यूपी आने वाले लोगों की गहन कोविड जांच के आदेश जारी, RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता पर भी विचार, जानिये सीएम योगी के ताजा निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की गहन जांच के आदेश जारी किए हैं। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता पर भी विचार करने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ को आज टीम-9 की समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में 02 लाख 63 हजार 450 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 81 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 106 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
सीएम योगी को बताया गया कि बीते 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। प्रदेश में अब 1,310 एक्टिव केस हैं। 1,114 लोग ऐसे हैं, जो कि होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है और अब तक 16 लाख 83 हजार 700 से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
सीएम योगी ने दिए यह निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बीच सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। अधिक कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाए। उनके लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता पर विचार हो।
सीएम ने कहा कि विगत दिवस 40 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। केवल लखनऊ जनपद में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐसे में इस स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS