मऊ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, फायरिंग में एक शख्स की मौत, गांव में तनाव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले के हथिनी गांव में आज सुबह जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसके बाद एक पक्ष की ओर से फायरिंग (Firing) की गई, जिसमें एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए। वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस (Mau Police) के आला अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। गांव में तनाव बना है, लिहाजा भारी पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात कर दी गई है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि गोली चलाने वाला आरोपी कौन था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हथिनी गांव के प्रधान दुर्ग विजय यादव का गांव के ही लल्लन यादव से जमीनी विवाद चल रहा था। दुर्ग विजय ने प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन खाली कराने की मांग की थी। इस बात को लेकर दुर्ग विजय यादव और लल्लन यादव आज आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और देखते ही दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन सीमित फोर्स होने के चलते सफलता नहीं मिली।
इस दौरान किसी ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में गांव के रहने वाले राम मुनीष यादव (46) घायल हो गए। घायल राम मुनीश को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, हमले में घायल लोगों को भी अस्पताल में दाखिल कराया गया। राम मुनीश की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव लिया और सड़क पर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक जाम नहीं खुलेगा।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि मैंने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव में तनाव है, लिहाजा पुलिस फोर्स तैनात की है। पुलिस जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS