Kasganj: कासगंज में पुजारी से मुस्लिम युवक ने की मारपीट... फिर दो गुट भिड़े, भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) की तीर्थनगरी सोरों में मामूली विवाद (Conflict) के चलते मुस्लिम युवक (Muslim Youth) ने पुजारी (Priest) और उसके भाई की पिटाई कर दी। घटना से गुस्साए बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद करके जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान दो गुटों के बीच भी बवाल (Ruckus) हो गया। सूचना पाते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण स्थिति को देखकर आसपास के थानों की भी फोर्स (Police Force) बुला ली गई। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर आरोपी शहजाद समेत करीब 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुजारी प्रशांत महेरे अपने भाई के साथ बाइक पर बटुकनाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। सड़क पर गड्डे में जलभराव था। बाइक का पहिया जैसे ही गड्डे में गया तो पानी की छीटें शहजाद नामक युवक पर जा गिरीं। इससे शहजाद भड़क गया। उसने पुजारी प्रशांत महेरे के साथ ही उसके भाई को भी बुरी तरह पीट दिया।
सरेआम पुजारी की पिटाई से बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गए और दुकानों के शटर गिराकर प्रदर्शन करने लगे। इन दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान हमारे साथ मारपीट की गई। भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि पुजारी की तहरीर पर आरोपी शहदाज, उसके भाई सद्दाम, सहीम, अरमान के साथ ही सात से आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
कस्बा सोरों में दो में पक्षों में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के संबंध में #ASP_KSJ द्वारा दी गई बाइट, उच्चाधिकारी गण द्वारा मौका मुआयना कर लिया गया । शांति एवम कानून व्यवस्था सामान्य है, मामला दो पक्षों में आपसी कहासुनी व झगड़े का है । pic.twitter.com/w3hMnMvUFj
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) October 14, 2022
भारी पुलिस फोर्स मौके पर
इस बवाल की सूचना जैसे ही पुलिस के पास भेजी तो हड़कंप मच गया। एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों गुटों को शांत कराया। एसपी ने बताया कि कथावाचक की तहरीर पर आरोपी शहदाज व उसके भाई सद्दाम, सहीम, अरमान और सात से आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS