युद्धग्रस्त यूक्रेन से यूपी पहुंचे स्टूडेंटस अखिलेश यादव से मिले, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल जहांगीरपुरी जाएगा

युद्धग्रस्त यूक्रेन से यूपी पहुंचे स्टूडेंटस अखिलेश यादव से मिले, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल जहांगीरपुरी जाएगा
X
समाजवादी पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल यानी 22 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पीड़ितों से मिलने जाएगा। पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह प्रतिनिधिमंडल एक जांच रिपोर्ट तैयार करेगी, जो कि सपा के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली और लखनऊ कार्यालय में भेजी जाएगी।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध (Russia Ukraine War) थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन से लौटकर भारत आने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी उनके भविष्य को लेकर है। यूक्रेन से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आए कई स्टूडेंटस ने आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की है। उन्होंने सपा अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि युद्धग्रस्त यू्क्रेन के स्टूडेंटस बेहद परेशान हैं। उनकी पढ़ाई छूट चुकी है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स चाहते हैं कि बाकी की पढ़ाई वे ऑनलाइन कर लेंगे, लेकिन प्रैक्टिकल क्लासेज करने के लिए हमें अनुमति मिलनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि 40 मेडिकल कॉलेज का दावा करने वालों को अपना वायदा पूरा करना चाहिए और युवाओं के भविष्य की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को भी भरोसा जताया कि उनकी मांग को पूरा करने के लिए सपा उनके हर कदम पर साथ है और उनकी तमाम समस्याओं का निदान कराएंगे।

सपा प्रतिनिधि कल जहांगीरपुरी जाएगा

समाजवादी पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल यानी 22 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पीड़ितों से मिलने जाएगा। पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह प्रतिनिधिमंडल एक जांच रिपोर्ट तैयार करेगी, जो कि सपा के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली और लखनऊ कार्यालय में भेजी जाएगी। इसके बाद सपा आगे की रणनीति तैयार करेगी। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, सांसद एसटी हसन, सांसद (राज्यसभा) विशम्भर प्रसाद निषाद और पूर्व सांसद जावेद अली शामिल हैं।

Tags

Next Story