Russia Ukraine War : यूक्रेन से लौटे छात्रों से CM योगी ने की बातचीत, किया ये बड़ा वादा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने रविवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्रों से बातचीत की। इस दौरान भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) भी मौजूद रहे। उन्होंने उन 50 छात्रों के साथ बातचीत की जो यूक्रेन से लौटे थे और केंद्र के 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) के तहत निकाले गए थे।
सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में 33 नए मेडिकल कॉलेज और 2 नए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "अगले एक साल में राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।"
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते रहे हैं। बता दे कुछ ही दिन पहले वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी यूक्रेन के छात्रों से मुलाकात की थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से उनका हालचाल जानने के साथ ही यूक्रेन के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली थी। वही शनिवार को विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि संकटग्रस्त यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 13,300 से अधिक लोग भारत लौट चुके हैं।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर छोड़ चुके हैं और सरकार का मुख्य ध्यान सूमी क्षेत्र से नागरिकों को निकालने पर है क्योंकि यह जारी हिंसा और परिवहन की कमी के बीच चुनौतीपूर्ण है। सरकार ने यूक्रेन की सीमा से लगे पांच पड़ोसी देशों में भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया में समन्वय और निगरानी के लिए 'विशेष दूत' भी तैनात किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS