VIDEO: नूपुर शर्मा और नवीन जिदंल के बचाव में आई साध्वी प्राची, बोलीं-इनके खिलाफ भी सरकार दिखाए अपनी हिम्मत

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में बीजेपी सस्पेंड नूपुर शर्मा(BJP Suspend Nupur Sharma) और नवीन जिंदल(Naveen zindal) के बचाव में कट्टर हिन्दू समर्थन में खड़े हुए है। वहीं, दोनों के पक्ष में संत समाज भी आ गया है। इसी बीच साध्वी प्राची(Sandhvi Prachi) का भी बड़ा बयान सामने आया है। साध्वी प्राची ने नूपुर शर्मा और नवीन जिदंल के समर्थन में खड़ा रहने की बात कही है। साध्वी प्राची ने दोनों का साथ देते हुए कहा कि योगी सरकार उन्हें भी पकड़कर दिखाए, जो सरेआम 100 करोड़ की जनता के खिलाफ बोलते है।
साध्वी प्राची ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि, मुझे बड़ी हंसी आती है कि सच बोलने पर भी सजा मिलती है। नूपुर शर्मा को भी वो ही सजा मिली हे। लेकिन सच हार सकता है, लेकिन पराजित कभी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सनातन समाज नूपुर शर्मा के साथ है और मैं भी। वहीं, उन्होंने नवीन जिंदल के समर्थन में भी खड़े होने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी(Asaduddin Owaisi) को गिरफ्तार करके दिखाओ। वह फूल नहीं बरसा रहा है। बरेली के तौकीर रजा ने खुलेआम धमकी दी है। 100 करोड़ को खुलेआम धमकी दी है। जिससे 100 करोड़ को सीधे—सीधे धमकी दी थी। कानपुर को छोड़िये देश में जहां-जहां दंगा होता है, उसमें पीएफआई और आईएसआई का हाथ होता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को जुमे की नमाज की बाद की वीडियो जरुर सुननी चाहिए।
ज्ञानवापी के मसले पर भी साध्वी खुलकर बोली। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मंदिर था और रहेगा। हमें वहां पूजा का स्थान देना चाहिए। बता दें कि, पैंगाबर को लेकर नूपुर शर्मा का एक बयान सामने आया था। उसके बाद ही नवीन जिदंल ने भी एक ट्वीट किया था। आरोप है कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद ही कानपुर में हिंसा भड़क गई थी। जिसमें दो समुदाय आमने—सामने आ गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS